दसाई – नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित, SDOP परिहार ने कहा- नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज पर पड़ता हैं बुरा असर

दसाई। नशे से होने वाले दुष्परिणामों से समाज पर बुरा असर पड़ता है तथा नशे से कई बीमारियां होती है। हमें नशे से हमेशा खुद को तो बचना ही साथ ही यदी कोई नशा कर रहा है तो उसे भी बचाने का प्रयास करना चाहिये। उक्त बात बुधवार को दसाई की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 15 से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे ‘नशे से दूरी है जरुरी’ जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम दौरान एसडीओपी विश्वदीप सिह परिहार ने भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहें।

इस अवसर पर बच्चों के साथ सभी को नशे से मुक्ति की शपथ दिलवाई गई। वही अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना ने सभी को नशा न करने की समझाई दी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्राचार्य राजीव बघेल, भारतीय मानवाधिकार सहकारी ट्रस्ट के प्रेमकुमार वैध, बीजे उपाध्याय, प्रवीण कुुमार शर्मा, महेश वर्मा, चौकी प्रभारी जगदीश निनामा, कैलाश बघेल, योगेन्द्र तिवारी, साधना उपाध्याय, प्रवीण जैन, विजय नाहर, सीता शर्मा, नवीन पाटीदार, भरत पाटीदार, योगेंद्र सिह राठोर, सीता सेनी, कन्हैयालाला पाटीदार, प्रवेश भटनागर सहित अन्य उपस्थित रहें। कार्यकम का संचालन लक्ष्मीनारायण पाटीदार ने किया तथा आभार देवेंद्र सिंह राठौर ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!