सरदारपुर। सिविल अस्पताल परिसर में जनजाति विकास मंच के द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर चंद्रशेखर आजाद की जयंती के उपलक्ष में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे जनजाति युवाओं ने उत्साह के रक्तदान किया।
आयोजन में शामिल हुए जनजाति विकास मंच के जिलाध्यक्ष अरविंद डावर ने कहा कि रक्तदान शिविर के माध्यम से एक संदेश देने का प्रयास किया गया। जिससे जनजाति युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता आ सके तथा रक्तदान के प्रति अपने समर्पण भाव को जगा सके। उन्होंने रक्तदान करने हेतु युवाओं को प्रेरित करते हुए रक्तदान के फायदे भी बताए। शिविर में डॉ. देवकरण सोलंकी व उनकी टीम ने रक्तदान करवाने में सहयोग प्रदान किया।
इस दौरान जनजाति विकास मंच के जिला छात्रावास सह संपर्क प्रमुख मुकेश बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष भूरालाल गुंडिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष श्रीराम परमार, राजेश मेडा, अजय मोरी, रोहित, बगदीराम फुलकर, अमर अलावा, धर्मेंद्र मंडलोई, राहुल भूरिया, छोटु यादव, भुपेंद्र भुरिया सहित अन्य मौजूद रहें


















