ब्रेकिंग

दसाई – कन्याशाला परिसर में हरियाली अमावस्या पर पौधा रोपण कार्यक्रम हुआ आयोजित

दसाई। हमें पौधे की देखरेख हमेशा करते रहना है क्योकि पौधा लगाना आसान है मगर उसे बडा करना बडा कठीन काम है, पौधे का हमारे जीवन में बहुत महत्व हैं इसलिये हमें पौधे लगाकर उसकी समय-समय पर सही देख रेख करना चाहिये। जहां हरा-भरा रहेगा वातावरण अपने आप शुद्ध रहेगा है। उक्त बात प्राचार्य राजीव बघेल ने गुरुवार को हरियाली अमावस्या के अवसर पर कन्याशाला परिसर में पौधारोपण करते हुए कहेे।

इस अवसर अनिल शर्मा, नवीन पाटीदार योगेन्द्रसिह, राठौर भरत पाटीदार, सगींता सेनी, प्रवेश भटनागर, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, देवेन्द्रसिह राठोर, अर्चना शाक्य, आत्माराम पाटील, मुकेश पाटीदार,, मोहनसिह सौलंकी, निशा प्रजापति, सोना सुनेल, मंजरी तिवारी, आरजू यादव, पूनम राठोर, मनोहर प्रजापत सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गणेश भाटी ने किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!