चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा

दसाई – उद्योग मंत्री दत्तीगांव ने स्वास्थ्य केंद्र को दी एम्बुलेंस की सौगात, विकास कार्यो का किया भूमि पुजन एवं लोकार्पण

Spread the love

दसाई। शुक्रवार दोपहर को उद्योग मंत्री राजवर्धनसिह दत्तीगांव दसई पहुचे। जहाँ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंत्री दत्तीगांव का भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने स्वागत किया। यहा पर उन्होने सबसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दसई को एम्बुलेंस  की चाबी सोपी गई तथा एम्बुलेंस का पुजन कर मरीज हेतु क्षेत्र में एम्बुलेंस सुविधा की शुरुआत की गई। क्षेत्रवासीयों के द्वारा लम्बे समय से एम्बुलेंस की मांग की जा रही थी। एम्बुलेंस मिलने से दसई सहीत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के बीमार भरीजो को सुविधा मिलेगी। मंत्री दत्तीगांव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक 10 लाख की लागत से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन किया। साथ ही दसई मे 8 लाख की लागत से बने पशु औषाधालय का लोकार्पण किया गया। इस दौरान एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी आरएस मेड़ा, नायब तहसीलदार हेमलता डिंडोर, जल संसाधन एसडीओ अशोक गर्ग, पीएचई विभाग के श्रीमंता, चौकी प्रभारी प्रशांत पाल, कनिष्ठ यंत्री संतोष मुवेल, जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी, संरपच प्रेमाबाई, उपसंरपच दिनेश पटेल, सचिव राकेश भाटी, मुकेश पटेल, नारायण मुकाती, पवन धन्नाजी, राजेश भूत सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ  तथा भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे। 


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button