

राजगढ़। जैन तीर्थ मोहनखेड़ा के प्रसिद्ध संत जैन आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराज का 2 जून की रात्रि को निधन हो गया था। वही बीते दिनों प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री विश्वमंगल हनुमान धाम तारखेड़ी के ख्याति प्राप्त संत श्री कालीचरण दास जी वैष्णव का निधन हो गया था। दोनों संतो के निधन पर नगर के पांच धाम एक मुकाम श्रीमाताजी (बावड़ी) मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज ने तीर्थ पर संवेदना पत्र प्रेषित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री भारद्वाज ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि कि आध्यात्मिक जगत कि दोनों विभूतियों के महाप्रयाण से न केवल आध्यात्मिक जगत बल्कि समाज को भी काफी क्षति पहुँची है। आपके धार्मिक क्षेत्र में दिए योगदान एवं समाज सेवा के कार्य सदैव आपका स्मरण हमें कराते रहेंगे। आप श्री ने अनेकों भक्तों-श्रद्धालुओं के दुःख-असंतोष को सुख एवं संतोष में परिवर्तित कर सुखमय जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया है। दोनों विभूतियां सभी के ह्रदय में एक अमिट छाप छोड़ कर गई हैं। अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
