सरदारपुर। ग्रामीणों ने सरदारपुर एसडीएम के नाम तहसीलदार पीएन परमार को उण्डेली फोटे स्थित बस स्टॉप के सामने मटन की दुकान को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि भेरु चौकी स्थित उण्डेली फाटे पर एक मटन शाॅप खोली गई है। यह मटन शाॅप रामदेवजी मंदिर के सामने है तथा यहां पर चोर-उचक्कों का बैठना होता है। उण्डेली फाटे पर ही बस स्टाॅप है, जहां रोजाना कई माता-बहने आवागन भी करती है। मटन शाॅप पर आये दिन विवाद भी होते रहते है। ग्रामीणों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए यहां से मटन शाॅप हटाई जाए। ज्ञापन के दौरान ग्राम खरेली, उंडेली, भेरु चौकी एवं बोदला के ग्रामीण मोजूद थे।
सरदारपुर – मटन शाॅप हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES