राजगढ़। कोरोना महामारी के संक्रमण कम होते ही अनलॉक का दौर प्रारंभ हो गया हैं। ऐसे में कई तरह की सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी हैं। जिसकी समझाईश देने हेतु नगर परिषद अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड़ तथा सीएमओ देवबाला पिपलोनिया के आदेश पर परिषद की सहयोगी संस्था सिद्धिविनायक वेस्ट मैनेजमेंट की टीम मेला मैदान पहुँची। मेला मैदान में आमजन एवं व्यापारी जो फल-सब्जी की दुकाने लगाते है, उनसे हाथ जोड़कर अपील करते हुए समझाईश दी गई कि, शासन द्वारा अनलॉक करने के लिए गाइडलाइन दी गई है। जिसका पालन करना बेहद जरूरी है। कोरोना वैश्विक महामारी को रोकने के लिए, मास्क पहने, सोशल डिस्टेंस का पालन करे एवं बेवजह भीड़ इकट्ठा ना होने दें। जरूरी काम हो तो ही घर से बाहर निकले एवं अनावश्यक घर से बाहर ना निकले तथा सेनेटाइजर का उपयोग करे। साथ ही कोरोना टीकाकरण हेतु भी जागरूक किया गया। लोगो को अपने परिवार का वैक्सीनेशन करवाने की अपील भी की गई। इस दौरान संस्था के टीम लीडर हेमंत बैरागी, फील्ड कोडिनेटर किरण गहलोत, रोहित पवार, कृष्णा चौहान आदि मौजूद थे।
राजगढ़ – आम लोगों एवं व्यापारियों के बीच पहुँची वेस्ट मैनेजमेंट की टीम, कोरोना टीकाकरण हेतु जागरूक कर की अनलॉक की गाइडलाइन का पालन करने की अपील
RELATED ARTICLES