

सारंगी। कलेक्टर जिले भर में कोरोना वैक्सीन को लगवाने की लिये आम जन को जागरूक करने के लिए खाटला बैठक कर रहे हैं। कलेक्टर सोमेश मिश्रा लोगों को कोरोना के टीके लगवाने हेतु जागरूक करने के लिए आज पेटलावद तहसील के दौरे थे। इस दौरान उन्होंने खाटला बैठक कर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान वे समय निकाल कर सारंगी के उन्नत कृषक बालाराम पाटीदार के कृषि फार्म पर पहुंचे। यहाँ कृषक पाटीदार के यहां कई प्रकार के फल और ड्रैगन फूड, फैशनफूड, लीची मल्लिका वैरायटी ,कटहल, सेवफल, संतरा, पाइनापल तरबूज, जाम, पिपरमेंट आयुर्वेदिक दवाइयां के पौधे देखें। कलेक्टर ने अन्य कृषकों को भी इस प्रकार की खेती करने के लिए प्रेरित करने की बात बालाराम पाटीदार से कहीं, साथ ही उपस्थित कृषको को अपने परिवार को एवं आसपास के रहवासियों को कोरोना वैक्सीन लगवाने एवं जागरूक करने की बात कही। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम शिशिर गेमाावत, चौकी प्रभारी अशोक बघेल, कृषि विस्तार जिला अधिकारी आईएस डॉ. तोमर, जिले के अधिकारी, राजस्व विभाग से तहसीलदार नायब तहसीलदार, आरआई, हल्का पटवारी आदि उपस्थित रहे।