सरदारपुर। प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर फिरौती माँगने के मामले का सरदारपुर पुलिस ने 24 घंटे में पर्दाफाश कर दो आरोपियों को गिरफतार किया है।
दरअलस फरियादी भरत पंवार निवासी लुनियापुरा महू द्वारा सरदारपुर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, कि उन्हें एक महिला और उसके साथियों द्वारा प्रेमजाल में फंसा कर अपहरण कर मारपीट की गई और 12 लाख रुपए की फिरौती की माँग की गई।
फरियादी पिछले कुछ दिनों से एक महिला से संपर्क में था। 24 जुलाई को वे महिला से मिलने धार पहुँचा जहाँ उसे होटल ले जाया गया। होटल से बाहर आते ही अज्ञात आरोपियों ने जबरन एक बोलेरो वाहन में बैठाकर फुलगांवड़ी-पटलावदिया रोड पर जंगल में ले जाकर मारपीट की तथा परिजनों से फिरौती की माँग करने के लिए मजबूर किया गया। सूचना मिलने पर डायल 100 पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और फरियादी को सुरक्षित मुक्त कराया गया। आरोपी मौके से फरार हो गए।
सरदारपुर थाने पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया। सरदारपुर पुलिस ने दिलीप पिता रमेश अजनार निवासी ग्राम मोरगांव हाल मुकाम राजेन्द्र कॉलोनी राजगढ़ एवं धीरज पिता जगन्नाथ डावर ग्राम निवासी पिपरनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेजा गया। मामले में महिला समेत अन्य फरार आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है।
उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोहित कछावा के नेतृत्व में सरदारपुर पुलिस ने अपहरण व फिरौती मांगने के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही के दौरान उपनिरीक्षक नवलसिंह बघेल, सहायक उपनिरीक्षक जगदीश परिहार, प्रधान आरक्षक आमीर अंसारी, गज्जुलाल वसुनिया, मोहनसिंह गामड, सरदारसिंह, आरक्षक प्रताप डोडियार, प्रियतम चौहान, सुरेश, राजेश मेहरा, दिनेश सैनानी, मनोज मुजाल्दे, योगेश सोलंकी, प्रभुलाल, भारतसिंह भुरा का सहयोग रहा।


















