राजगढ़। पुलिस ने सोना बेचने का झांसा देकर 5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 21 जुलाई 2025 को पीयूष राठौर ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 जुलाई की रात 8 बजे रितेश उर्फ नाना और उसके साथियों ने सोने के बिस्किट दिलाने का वादा करके उससे 5 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी की है।
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने बताया कि धार एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी विजय डावर एवं सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर आरोपी दिनेश पिता मालसिंह नीवासी ग्राम गवाड थाना कालीदेवी जिला झाबुआ, मगरसिंह पिता बाजू नीवासी काकड़ कुआ थाना टांडा, दलसिंह पिता धनसिंह नीवासी ग्राम गातला थाना टांडा, माकु पिता जोगड़िया नीवासी ग्राम पिपली थाना कालीदेवी जिला झाबुआ, रामु उर्फ रमेश पिता नानू नीवासी ग्राम रंजितगढ़ थाना बोरी जिला अलीराजपुर, नरसिंह पिता मिठ्ठू नीवासी ग्राम पिपली थाना कालीदेवी जिला झाबुआ तथा कालु पिता रतु नीवासी किला जोबट जिला अलीराजपुर को गिरफ्तार किया है।पूछताछ में आरोपी दिनेश ने बताया कि पैसों की जरूरत के कारण उन्होंने यह योजना बनाई थी।
योजना के अनुसार, रितेश उर्फ नाना ने अपने रिश्तेदार को बताया कि कुछ लोगों को गुजरात में सोना मिला है और वे उसे बेचना चाहते हैं। रितेश ने आवेदक के साले आयुष को सोना देने की बात पर राजी करके सोनगढ़ फांटे पर बुलाया। जब पीयूष अपने साले आयुष के साथ रात 8 बजे सोना लेने पहुंचे, तब रितेश ने उनसे 5 लाख रुपए लेकर सोना लाने का बहाना बनाकर फरार हो गया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से कुल 1 लाख 5 हजार रुपए बरामद किए हैं। घटना में शामिल 8 आरोपी फरार है। जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।
आरोपियो की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक निहाल सिह दंडोतिया व कीर्तन सिह नायक, सहायक उपनिरीक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक अंकित, अमर चौधरी, जयेंद्र जादौन, दिलीप तथा अजित गुर्जर कि भूमिका रही है।


















