ब्रेकिंग

दसाई – भगवान राम रामेश्वरम महादेव निकले प्रजा का हाल जानने, शाही सवारी में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

दसाई। क्षैत्र के प्रसिद्व रामेश्वर मन्दिर से श्रावण मास के तीसरे सोमवार को नगर में भव्य शाही सवारी का आयोजन राम रामेश्वर पौधारोपण समिति के तत्वावधान में किया गया। प्रातः भगवान भोले का पण्डितो द्वारा महाभिषेक किया जैसे ही अभिषेक पूर्ण हुआ कि भगवान शिव अपने भक्तो का हाल जानने के लिये अपने लाव लष्कर के साथ नगर भ्रमण के लिये निकल गए।

‎शाही सवारी में पालकी में विराजित भगवान शिव का नगरवासियो ने अपने-अपने घरो के सामने पूजा-अर्चना की। प्रतिवर्ष की अपेक्षा इस बार शाही सवारी में कई प्रकार कलाकरो ने अपना प्रदर्शन किया।

‎शाही सवारी में आगे-आगे केसरिया ध्वज लेकर भक्तजन चल रहे थे वही बैडबाजो के मधूर गीतो पर हर कोई नृत्य करने लगा। भुतो की टोली के नृत्य ने सवारी में चारचांद लगा दिये।पूरा नगर केसरिया ध्वज से सजाया गया वही जिस जगह पर शाही सवारी निकली वहा भक्तो का मेला लगा रहा हर कोई इसे निहार रहा था। फुलोे की बारिश से सडकेे पट गई। समिति द्वारा प्रतिवर्ष शाही सवारी में कुछ न कुछ नया किया जाता है जिससे शाही सवारी का आर्कषण बढता ही जा रहा है।

‎शाही सवारी के स्वागत में हर किसी ने पलक पावडे बिछा कर किया। किसी मंच द्वारा केसर का दुध केले,फलहारी खिचडी, रसना के साथ-साथ कई फलहारी का वितरण किया। ग्राम पंचायत के साथ भाजपा व काग्रेंस सहित अनेक मंचो द्वारा शाही सवारी का स्वागत किया।

‎उज्जैन महाकाल की तर्ज राम रामेश्वर मन्दिर प्रांगण से सुबह 11 बजेे शाही सवारी प्रारम्भ हुई सवारी लगभग 5 बजे मंदिर में पहुॅची जहाॅ महाआरती के साथ महाप्रसादी का भव्य आयोजन हुआ जिसमें हजारो लोग इसके साक्षी बने।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

गुमानपुरा में भादवी बीज महोत्सव के तहत श्रीमद भागवत सप्ताह का आयोजन, प्रतिदिन कथा श्रवण करने पहुंच रहे श्रद्धालु, कथा वाचक पं. शर्मा ने कहा- परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ईश्वर की आराधना ही एकमात्र मार्ग

Read More »
error: Content is protected !!