राजगढ़। ग्राम टिमायची में शराब को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी थी। इस मामले में सरदारपुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया कि 1 अगस्त की शाम को ग्राम टिमायची निवासी मीठालाल उम्र 46 वर्ष की उसी के छोटे भाई नंदराम ने पत्थर से सिर पर वार करके हत्या कर दी थी। दोनों के बीच शराब को लेकर विवाद हुआ था।
मामले में धार एसपी मनोज कुमार सिंह, एएसपी विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए आरोपी नंदराम को गिरफ्तार किया है।
आरोपी की गिरफ्तारी में सरदारपुर थाने के एसआई नवलसिंह बघेल व भारतसिंह हटिला, एएसआई शराफत कुरैशी व जगदीश सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक आमिर अंसारी, गज्जूलाल वसुनिया, मोहनसिंह गामड़, सरदारसिह, आरक्षक प्रताप डोडिया, दिनेश सेनानी, मनोज मुजाल्दे तथा प्रभुलाल निनामा का योगदान रहा हैं।