राजगढ़। श्रावण माह के अंतिम सोमवार को मोहनखेड़ा स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सरदारपुर एसडीएम आशा परमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही।
पौधारोपण कर एसडीएम परमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के प्रति हम सबकी जिम्मेदारी हैं। हम प्रतिवर्ष पौधारोपण कर उसकी देखभाल करे। यदि पौधारोपण कर हम उसे बड़ा करने में सफल होते है तो यह आने वाली के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। जिस प्रकार देखने में आ रहा है कि लोग अपने फायदे के लिए पेड़ों की कटाई कर रहे हैं। जो आने वाले समय के लिए मानव जाति के लिए नुकसानदायक साबित होगा। इस दौरान उपस्थित लोगों ने पौधों एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया।
मंदिर समिति के डॉ. बलबहादुरसिंह छड़ावद ने कहा कि श्रावण के चलते मंदिर पर श्रीरामायण का मास पारायण चल रहा हैं। प्रतिदिन अलग-अलग समाज एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा सहभागिता कर पौधारोपण किया जा रहा हैं। मासपारायण की पूर्णाहुति 10 अगस्त को होगी। इस अवसर पर महाआरती का आयोजन होगा। पौधारोपण के दौरान शिक्षक प्रकाश पंवार, निलेश सोनी, सराफा व्यापारी दिलीप फरबदा, नाथूसिंह राठौर, सुनील फरबदा, मंदिर पुजारी सत्यनारायण व्यास, पत्रकार अजय राजावत आदि उपस्थित थे।