सरदारपुर। जिले में बिना हेलमेट के पैट्रोल नही दिए जाने के आदेश के चलते क्षेत्र के पैट्रोल पंप संचालको को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। इसको लेकर सरदारपुर तहसील के पेट्रोल पंप संचालको ने मंगलवार को सरदारपुर में एसडीएम तथा एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया की अपर कलेक्टर धार द्वारा 31 जुलाई को आदेश पारित कर समस्त पैट्रोल पंपो के द्वारा दो पहिया वाहन चालक को बीना हेलमेट के पेट्रोल प्रदान नही किए जाने का आदेश दिया। जिसके पालन में सरदारपुर तहसील के पेट्रोलपंप के द्वारा उक्त आदेश का पालन करने व करवाने का पूर्ण प्रयास किया जा रहा है किंतु उक्त आदेश के पालन में पेट्रोलपंप संचालको को रोज नई समस्याओ का सामान करना पड़ रहा हैं।
प्रत्येक पंप पर प्रतिदिन करिब 500 या इससे अधिक दुपहिया चालक पेट्रोल वाहन में डलवाने के लिए आते है तथा हेलमेट लगाने के संबध में उन्हे टोका टोकी कि जाती है तथा पेट्रोल नही दिए जाने के स्थिती में वाद विवाद व मारपीट करने के नोबत आ रही है। शासन ने हेलमेट के बीना पेट्रोल नही देने का आदेशित किया है किंतु आमजन में इसकी जागरूगता नही होने के कारण पंप संचालक व कर्मचारीयो को ग्राहको के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
पंप संचालको ने मांग रखते हुए कहा कि हम प्रशासन के नियमो का पालन करने के लिए तैयार है, किंतु विगत कुछ दिनो से हमारे पेट्रोलपंपो पर अराजकता व भय का वातावरण निर्मित हो गया है। इसलिए पेट्रोल पंपों पर पुलिस बल लगाया जाए।