सरदारपुर। तहसील मे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के चतुर्थ चरण मे 83 सडको का निर्माण होगा। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा विभाग को प्रेषित प्रस्तावो को मंजूरी मिली है जिससे आने वाले समय मे डामरीकरण सडक बनने के बाद ग्रामीणो को आवागमन मे सुविधा मिलेगी। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र मे भी प्रश्न लगाकर ग्रामीण क्षैत्र मे सडको के निर्माण की मांग रखी, जिसमे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा जवाब दिया गया कि 9 सडको को केन्द्र एवं राज्य दोनो स्तर से मंजूरी मिली है जिसमे सेमलिया से केरिया, सुनारिया से आम्बापाडा, तिरला-चैबारा रोड से मोरपीपली, राजगढ-पारा रोड से अमझर, चालनीमाता-सरोदा रोड से गुराडिया, कुमारूण्डी से तलावपाडा, चाकलिया से दहीडिया, टिमायची से लिमडीखेडा, खरेली से नयापुरा रोड शामिल है।
वही जिन 74 सडको की राज्य स्तर से मंजूरी मिली है एवं केन्द्र सरकार को स्वीकृती का प्रस्ताव भेजा है उसमे लाबरिया-दसई रोड से सेमलखेडीखुर्द, तिरला-मानगढ रोड से उमरियाखुर्द, खलघाट-मांगोद रोड से कटारापुरा, खलघाट-मांगोद रोड से नयापुरा, सरदारपुर-बदनावर रोड से टिमचखेडा, सरदारपुर-बदनावर रोड से झिंझापाडा, रिंगनोद से मालपुरिया, उण्डेड से करमदिया, राजगढ-कुक्षी रोड से मवडी, रिंगनोद से उजाडिया, उजाडिया से बयडीपुरा, भीलखेडी-रंगपुरा रोड से कटारा फलिया, गुमानपुरा-तिरला रोड से टंकीपुरा, राजगढ-पारा रोड से तडवी मजरा इंचुर, राजगढ-पारा रोड से इंचुर, भोपावर-इमलीपुरा से सुल्तानपुरा, बिछिया से नयापुरा, बरमण्डल से भेरूपाडा, तिरला-चोबारा रोड से बोरवाणी, चालनीमाता-सरोदा रोड से फिफरपाडा, सुल्तानपुर से नयापुरा, रघुनाथपुरा से गुण्डिया टोडी, मसारपाडा से गुलरीपाडा, दसई से सुरजपुरा, सेमलिया से बाण्डीखाली, सुहाना से नई बस्ती, महापुरा से उण्डाखाल, आम्बा रोड से स्कुलपुरा, आम्बा से नयागाॅव, पिपल्याभान से नई बस्ती, पिपल्याभान से चोकीदार मोहल्ला, बरमखेडी-पंचरूण्डी रोड से टाट्याखेडी, अकोलिया से कालीरूण्डी, अकोलिया से बगासा, सिन्दुरिया से पांचमवडा, सिन्दुरिया से लालजीपाडा, बोदली से नयापुरा, बीडपाडा से चोकीरूण्डा, रूणी से ईमलीपाडा, रूणी से काचरोटिया, सरदारपुर-बदनावर रोड से गंगातलई, सरदारपुर-बदनावर रोड से जुलवानिया, लाबरिया से कालीखमाड, लाबरिया से बांकड, बांकड से बोरदीखुर्द, भानगढ टिमायची रोड से केलुवाड, नेशनल हाईवे से अवार फलिया माछलिया, भमती से भाबर फलिया, सरदारपुर-बदनावर रोड से रामनगर, सरदारपुर-बदनावर रोड से लालसिंगपाडा, बिमरोड से लिमडी फलिया, लाबरिया-दसई रोड से चोटिया, लाबरिया-दसई रोड से जैयन्तीमाता, खुंटपला से रेतीखोदरा, पदमपुरा से निहालपुरा, लाबरिया-दसई रोड से नाहरखाली, बरमण्डल से भेरूपाडा, जौलाना देदला रोड से जुलवानियाकला, फुलकीपाडा रोड से रामनगर, फुलकीपाडा रोड से कुण्डालपाडा, जौलाना देदला रोड से जुलवानियाखुर्द, सरदारपुर-बालोदा रोड से आनन्दखेडी, मौलाना से काटानेस गुवाडी, नेशनल हाईवे फुलगाॅवडी से बाण्डीखाली, रघुनाथपुरा से पग्गीटोडी, बोरखेडी से नयापुरा, हनुमन्त्या पदमपुरा से तलावपाडा, सलवा-नान्दना रोड से लालगढ, सरदारपुर-बदनावर रोड से सलवाखेडी, कानवन-मांगोद रोड से तिखीरूण्डी, कुलडीपाडा से आम्बापाडा, भाटियाबर्डी से नाडा फलिया तक डामरीकरण सडक मार्ग शामिल है जिनकी आगामी समय मे केन्द्र स्तर से स्वीकृती के बाद निर्माण होगा। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।