सरदारपुर। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के रिक्त पदो पर निकली भर्ती में बडी संख्या में आवेदन आए हैं। रिक्त पदो पर उच्च शिक्षित महिलाओं ने भी आवेदन किए है। जिनमे एमएससी, नर्सिग, बीएससी एंव इंजीनियरिग की पढाई कर चुकी महिलाएं भी शामिल है। गुमानपुरा मे आंगनवाड़ी क्रमांक 4 पर सहायिका के रिक्त पद के लिये 46 महिलाओं ने आवेदन किया है।
महिला बाल विकास विभाग सरदारपुर के परियोजना अधिकारी कमल सिंह निगवाल ने बताया कि सरदारपुर तहसील में महिला बाल विकास विभाग की परियोजना क्रमांक 1 व 2 मे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 9 पद एंव सहायिकाओं मे 43 पदो पर भर्ती को लेकर 1 हजार 368 आवेदन प्राप्त हुए है। यह पुरी प्रक्रिया आनलाइन हुई है। आवेदनों की जांच कर सूची विभाग के चयन पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत, तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है।
निगवाल ने बताया की भर्ती प्रक्रिया में दावे आपत्ति 7 दिवस के भीतर ऑनलाइन के माध्यम से की जा सकती है। जिसमें मय दस्तावेज एवं साक्ष्य आनलाईन दर्ज किए जा सकते है। उन्होंने कहा कि कार्यालय एंव ऑफलाइन माध्यम से दावे आपत्ति मान्य नही किए जाएंगे।