सरदारपुर। प्रशासन की और से सोमवार को सरदारपुर एवं राजगढ़ नगरीय क्षेत्र में तिरंगा वाहन रैली निकाली गई। वाहन रैली में सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। सरदारपुर एवं राजगढ़ नगरीय क्षेत्र में निकली उक्त तिरंगा वाहन रैली का आरंभ सरदारपुर के अंबेडकर चौराहे से हुआ। जहां पर एसडीएम आशा परमार एवं एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मे सभी अधिकारी कर्मचारी हेलमेट पहनकर हाथो मे तिरंगा लेकर रवाना हुए। रैली पंचमुखी चौराहा, पुराना राजगढ़ रोड़ कॉलेज के सामने, पुराना बस स्टैंड, राजेन्द्र द्वार,मैन चौपाटी, चबूतरा चौक, राम मंदिर,नया बस स्टैंड, कुक्षी नाका, मेला मैदान, आदर्श रोड, नया बस स्टैंड के बहार, पुराना बस स्टैंड होते हुए सरदारपुर रोड पर रैली समापन हुआ।
रैली में
जनपद सीईओ मारिषा शिंदे, विष्णु रघुवंशी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सरदारपुर, प्रकाश पवार मंडल संयोजक सरदारपुर, यशवंत शुक्ला सीएमओ सरदारपुर, ज्योति सुनारिया सीएमओ राजगढ़, दिनेश व्यास राजस्व निरीक्षक, अरुण मोहरानी सीबीएमओ सरदारपुर, बीआरसी बी एस भवर, राजेंद्र ग्रेवाल, एम एल लोधी, राजेंद्र जैन,अंसार अहमद पठान, अजय तोमर, शांतिलाल वसुनिया, रोहिणी सिंह,संजय दीक्षित, बाबूलाल परवार,अरुण चोयल,संजय शर्मा, अरुण दरोगा, बलवंत चारण, हेमंत राठौड़, कमल कुमावत, अश्विनी दीक्षित एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम आशा परमार ने बताया की तिरंगा वाहन रैली मे सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों के साथ राजगढ़ एवं सरदारपुर नगर परिषद के सभी अधिकारी कर्मचार शामिल हुए हेलमेट पहन कर सुरक्षा का संदेश दिया गया। एसडीएम आशा परमार ने बताया की मंगलवार को सिविल अस्पताल के लोकार्पण के पश्चात प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर की उपस्थिति मे सरदारपुर मे तिरंगा रैली निकाली जायेगी। जिसमे जनप्रतिनिधियों के साथ ही बडी संख्या मे जनता शामिल होगी। वही बुधवार को अमझेरा मे भी तिरंगा रैली का आयोजन होगा।