राजगढ़। पुलिस ने बाग निवासी 5 व्यापारियों के साथ हूई लूट की घटना में शामिल 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माछलिया घाट में कुछ बदमाश पुल के निचे बैठकर किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहें। पुलिस मौके पर पहुंची तो 2 बदमाश वहां से भाग निकले तथा पुलिस ने 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार ने बताया कि धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एएसपी विजय डावर के निर्देश पर राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान की टीम को सफलता मिली हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर माछलिया घाट में पुल के नीचे से आरोपी केनसिह उर्फ खेलसिंह पिता धन्ना, सोहन पिता शोभान दोनों निवासी बड़ा माछलिया थाना कालीदेवी जिला झाबुआ तथा कलमसिह पिता केशु निवासी ग्राम कालीदेवी थाना टांडा को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी मुकेश पिता धुँधर व मेहरू पिता खेलू दोनों नीवासी ग्राम कालीदेवी थाना टांडा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिह चौहान ने बताया कि आरोपियो ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने 3 अगस्त को राजगढ़ में बाग निवासी 5 व्यापारियों से लूट की घटना को अंजाम दिया था। तथा रात्रि में माछलिया घाट में पुल के निचे बैठकर इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर आने जाने वालों की आंखों में मिर्च पावडर डालकर लूट करने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशो से एक बाइक, एक लोहै का फालिया, एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, लाल मिर्च पावडर तथा 20 हजार रुपये जप्त किए हैं। गिरफ्तार तीनो आरोपियो पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज हैं।
कार्रवाई में राजगढ़ थाने में उप निरीक्षक निहालसिंह दंडोतिया व कीर्तनसिह नायक, सहायक उप निरीक्षक सुनील राजपूत, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक दिलीप, अंकित, अमर चौधरी व अमित बामनिया तथा सैनिक रतन का योगदान रहा हैं।