सरदारपुर। सिविल न्यायालय एवं अभिभाषक संघ परिसर पर मे स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। न्यायालय परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । ध्वजारोहण जिला जज हेमंत यादव ने किया। इस अवसर पर द्वितीय जिला जज श्रीमती रश्मि वाल्टर तृतीय, जिला न्यायाधीश अब्दुल्लाह अहमद खान व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती कमला गौतम अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव सचिव दिलीप सिंह भदोरिया सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक गण व कर्मचारी गण उपस्थित थे।
वही अभिभाषक परिसर में भी ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ध्वजारोहण अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव ने किया। इस अवसर पर न्यायाधीश गण सर्वश्री हेमंत यादव, श्रीमति रश्मि वाल्टर, अब्दुल्लाह अहमद खान, श्रीमती कमला गौतम, अभिभाषक संघ सचिव दिलीप सिंह भदोरिया अभिभाषकगण भूपेंद्र जोशी दिग्विजय सिंह राठौर राजेंद्र सिंह राठौर, दिलीप सिंह चौहान, दीपेश गर्ग, नितिन शर्मा, विकास वैष्णव, दिलीप वसुनिया, अंकित कच्छावा मनोज काग, सुमित चौहान, अनिल भूरिया, शेख अजहर, पप्पू यादव, नाजीर जगदीश किरार, करण सिंह आदि अभिभाषकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। न्यायालय परिसर में न्यायाधीशगण अभिभाषकगण कर्मचारीगण द्वारा पौधारोपण भी किया।