ब्रेकिंग

राजगढ़ – स्वतंत्रता दिवस पर कृषि उपज मंडी में एसडीएम आशा परमार ने किया ध्वजारोहण

राजगढ। स्वतंत्रता दिवस का पर्व कृषि उपज मंडी समिति राजगढ़ मे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। मंडी की भारसाधक अधिकारी एसडीएम आशा परमार ने झंडा वंदन किया। राष्ट्रागान का गायन कर मिठाई का वितरण कर पर्व की शुभकामनाए दी। झंडावंदन के पहले एसडीएम आशा परमार ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एंव पुजन किया।

इस अवसर पर भारतीय किसान संघ पदाधिकारी, किसानगण, मंडी सचिव श्यामलाल पंवार, मंडी अधिक्षक हरिशंकर जोशी, मांगीलाल सोलंकी, रूपालाल सागठीया, अब्दुल नोशाद खान, लखनलाल जोशी, मांगीलाल वर्फा, हरेसिंह बामनिया, सुरभान वास्केल, अंतरसिंह मुजाल्दा, शोभाराम, मालती रावत, रश्मी लखारा, गब्बा मेड़ा, बालराम यादव, प्रेमीला सोनी, विजेंद्र बारोड, राहुल चावड़ा, अजय भुरिया, भमरलाल जाट, हेमराज परमार, संजय राठोड़, वैश्या निनामा सहित मंडी के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!