सरदारपुर। अमझेरा की शासकीय कन्या हाई स्कूल में विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित कर मेलरिया, डेंगू, चिकनगुनिया सहित विभिन्न बरसाती बीमारियों की जानकारी दी गई।
मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र चौधरी ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता लाने के लिए जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र जैन, जिला मलेरिया सलाहकार रेवचंद्र कटारा, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार मोहरानी के नेतृत्व में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
जिसमें इन बीमारियों के बचाव, उपचार, निदान के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला में स्कुल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं, शिक्षक – शिक्षिकाओं को तथा अन्य स्टाफ तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान स्कूल प्राचार्य केएल उपाध्याय, शिक्षक गण तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें एएनएम स्वाति पाटीदार, सेक्टर सुपरवाइजर संतोष परमार, आशा सुपरवाइजर आशा, आशा कार्यकर्ता राजू बाई सहित अन्य मौजूद रहें।