सरदारपुर – सिविल हॉस्पिटल में सिकल सेल के मरीजों के ब्लड सैंपल एवं वैक्सीन हेतु शिविर का हुआ आयोजन

सरदारपुर। सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर में सिकल सेल कार्यक्रम उन्मूलन के अंतर्गत सिकल सेल के मरीजों के ब्लड सैंपल एवं न्यूमोकोकल वैक्सीन के लिए शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सात लोगों को न्यूमोकोकल वैक्सीन लगाई गई एवं 19 लोगों के ब्लड सैंपल लेकर जिले में कंफर्मेशन के लिए भेजे।

सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा एवं विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन से मनीष जाटवा के द्वारा सिकल सेल पॉजिटिव मरीजों व उनके परिवार के सदस्यों को सिकल सेल बीमारी के संबंध में जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि सिकल सेल के रोगी को नियमित योग करना चाहिए, ज्यादा पानी पीना चाहिए, नियमित रूप से समय पर अपनी दवाइयां लेनी चाहिए। बाहरी तेल युक्त पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए।

सीबीएमओ डॉ. शिला मुजाल्दा ने बताया कि सिकल सेल के 19 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जिला लेवल पर कंफर्मेशन के लिए भेजा गया है। वहां से कंफर्मेशन आने के बाद इन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। शासन नियम अनुसार जो भी सहायता होंगी उन्हें दी जाएगी। उक्त जानकारी बीईई संजय सिंगार द्वारा दी गई।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!