राजगढ़। राजेंद्र भवन राजगढ़ में परम पूज्य गच्छाधिपती हितेशचंद सुरिश्वरजी महाराज साहब के आज्ञानुवर्ती मुनी पुष्पेंद्रविजयजी महाराज साहब, मुनी रूपेंद्रविजयजी महाराज साहब एवं मुनि जीतचंद्रविजयजी महाराज साहब की पावन निश्रा में चल रहे ज्ञानांजन चातुर्मास के अंतर्गत दिनांक 20 अगस्त बुधवार से आठ दिवसीय पर्युषण के तीसरे दिन मुनि पुष्पेंद्रविजयजी नेअपने प्रवचन दिए।
प्रवचन के पश्चात विभिन्न बोलिया भी लगाई गई। जिसमें समाजजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जैन समाज एवं सर्व हिंदू समाज को हमेशा सहयोग देने वाले रितेश रमेशचंद सराफ का सकल जैन श्री संघ की और से कैलाश सेठ पिपलीवाला, अशोक राजावत, अशोक भंडारी, आजाद भंडारी, संदीप खजांची, प्रीतेश सराफ, राकेश राजावत, धर्मेंद्र भंडारी, राजेंद्र भंडारी सहित अन्य ने बहुमान किया। वही पोथा जी की बोली का लाभ राहुल वस्त्रालय वालों ने लिया तथा राजेंद्र भवन से सकल श्री संघ के साथ उनके निवास तक गाजे बाजे से गए। रात्रि में राहुल वस्त्रालय पर चौबिसी एवं भक्ति का आयोजन भी होगा। 24 अगस्त रविवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन होगा एवं 27 अगस्त को संवत्सरी महापर्व मनाया जाएगा।
पर्यूषण पर्व में आठो दिन राजेंद्र भवन, नवरत्न आराधना भवन, स्थानक भवन सभी जगह भक्तांबर का पाठ, प्रवचन, प्रतिकमण के अलावा अनेक धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन भी हो रहा है। अनेक श्रावक श्राविका इस दौरान तप के साथ पौषध भी ले रहे हैं। पर्यूषण पर्व के समापन पर सामूहिक क्षमापना का आयोजन भी होगा।