राजगढ़। धार एसपी मनोज कुमार सिंह तथा एएसपी विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में व राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में थाना राजगढ पर 25 पुलिस एक्ट में जप्तशुदा 28 बाइक की शुक्रवार को निलामी संपन्न हुई।
राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि एसडीओपी विश्वदिपसिह परिहार व तहसीलदार मुकेश बामनिया की मौजूदगी में हुई निलामी प्रक्रिया में बोली लगाने वाले कुल 19 उम्मीदवारों की सर्व सहमती से सभी वाहनों की एक साथ सम्मिलित बोली लगाने हेतु नीलामी प्रक्रिया प्रारम्भ की गई। नीलामी प्रक्रिया के दौरान सर्वश्रेष्ठ बोली लगाने वाले उम्मीदवार विक्रमसिंह पिता मनोहरसिंह निवासी ग्राम छडावद द्वारा सर्वश्रेष्ठ 1 लाख 35 हजार रूपये की बोली लगाई गई। अधिक बोली लगाने के चलते विक्रमसिंह के पक्ष में निलामी 1 लाख 35 हजार रूपये पर समाप्त किया गया ।
नीलामी प्रक्रिया में राजगढ़ थाने के उप निरीक्षक निहालसिंह दंडोतिया, प्रधान आरक्षक प्रकाश वसुनिया, आरक्षक दिलीप डुडवे, आरक्षक राकेश, आरक्षक दिनेश का योगदान रहा।