रिंगनोद। हिन्दु उत्सव समिति रिंगनोद द्वारा गत 10 वर्षों से श्री गणेशोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास से किया जा रहा है। इस वर्ष 27 अगस्त से 6 सितम्बर तक विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होगे। जिसमें सकल हिन्दु समाज की भागीदारी रहेगी। इस की तैयारी को लेकर योगमाया धर्मशाला में नगर की बड़ी बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें गणेश उत्सव के तहत होने वाले विभिन्न आयोजनो की तैयारियां कि गई। साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर समितियां का गठन कर कार्य विभाजन किया गया। रिंगनोद के राजा गणेश पंडाल बस स्टैंड पर गणेश उत्सव के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक, सामाजिक , धार्मिक राष्ट्रीय एवं कार्यक्रमों का आयोजन नगर की हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान में हिंदू समाज द्वारा संपन किया जाएगा।
27 अगस्त को रिंगनोद के राजा गणेश की भव्य प्रतिमा की शुभ मुहूर्त में विराजित की जाएगी। 1 सितम्बर को बजरंग दल की बेटीयों द्वारा मलखब पर आर्कषक करतब दिखाया जाएगा। 3 सितंबर को डोल ग्यारस के दिन झूले पालकी में विराजित भगवान का पूजन एवं अखाड़े में शामिल कलाकारो का सम्मान हिन्दु उत्सव समीती की ओर से राजा श्रीगणेश के पांडाल में किया जाएगा। 4 सितंबर को राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत भारत माता की आरती होगी। जिसमें ग्राम गौरव कै सम्मान एवं आयोजन 5 सितंबर को श्री गणेश अथर्वशीर्ष से अभिषेक पंडित गिरिराज व्यास के सानिध्य में किया जाएगा। अनंत चतुर्दशी को महाआरती के पश्चात 5100 लड्डू की महाप्रसादी ग्रामीण जनों के सहयोग से वितरीत की जाएगी। गणेश उत्सव में 27 अगस्त से 6 सितंबर तक प्रतिदिन नगर के 21 परिवार द्वारा शाम को 8:30 बजे महाआरती होगी।