ब्रेकिंग

राजगढ़ – थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने गणेश उत्सव के आयोजनकर्ताओ की ली बैठक, कहा- गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल पर लगाएं CCTV कैमरे

राजगढ़। पुलिस थाने पर थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान ने गणेश उत्सव को लेकर आयोजनकर्ता की बैठक लेकर आगामी त्यौहार शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की।धार एसपी मनोज कुमार सिंह व एएसपी विजय डावर के निर्देशन पर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा बैठक ली गई।

थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बैठक में कहा कि आगामी त्यौहारो को शांति पूर्वक मनाए। गणेश प्रतिमा स्थापना स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जाए तथा प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए।

त्यौहार के दौरान प्रतिमा स्थापना पर आने जाने की पर्याप्त व्यवस्था रहे। जिससे भीड़भाड़ ना हो तथा सडक मार्ग के समिप वाले प्रतिमा स्थलों पर आवागमन बाधित ना हो ऐसी व्यवस्था रखी जाए। जिससे जन सामान्य को कोई परेशानी ना हो।

साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि गणेश उत्सव समापन के दौरान प्रतिमा उन्ही स्थानों पर विसर्जन करना हैं जो स्थान शासन द्वारा चिन्हित किये गये हैं, ताकि प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रीय घटना घटित ना हो। बैठक में राजगढ़ सहित क्षेत्र के गणेश उत्सव आयोजनकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!