ब्रेकिंग

सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने फसल बीमा योजना में सेटेलाईट सर्वे बंद करने की मांग की, कहा- फसल बीमा योजना बनी किसानो से वसुली का माध्यम

सरदारपुर। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध मे सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने गुरूवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि फसलो मे होने वाले नुकसान की भरपाई के उद्देश्य से फसल बीमा योजना बनाई गई है लेकिन किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उचित लाभ नही मिल रहा है किसान द्वारा सोयाबीन की फसल मे 2100 रूपये प्रति बीघा के हिसाब से बीमा राशि एवं गेहूं मे 1500 रूपये प्रति बीमा के हिसाब से बीमा राशि जमा करवाई जाती है। बीमा कंपनी एवं सरकार द्वारा फसलो मे नुकसानी का सेटेलाईट सर्वे किया जाता है जिससे कई किसान एवं कई गाॅव फसल बीमा से वंचित रह जाते है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मे किसानो के फसलो मे होने वाले नुकसान की वास्तविक भरपाई आज तक कभी भी नही हुई है इस योजना मे सिर्फ बीमा कंपनी को लाभ पहुचाया जा रहा है और किसानो को फसल बीमा के नाम पर सरकार द्वारा ठगा जा रहा है।

वर्ष 2024 मे सोयाबीन की फसल मे हुए नुकसान की बीमा राशि सरकार द्वारा लगभग एक वर्ष बाद किसानो को प्रदान की गई है कई किसानो को 100 रूपये तक भी फसल बीमा प्रदान कर किसानो के साथ सरकार ने अन्याय किया है।

फसल बीमा कंपनी द्वारा अनावरी को आधार बनाकर आकलन किया जाता है जबकि हर किसान के खेत मे अलग-अलग तरह से नुकसान होता है तो फिर हल्का मे सर्वे करके अनावरी के आधार पर फसल बीमा दिया जाता है उसमे भी वास्तविक नुकसानी के हिसाब से किसानो को फसल बीमा नही मिलता है यह योजना सिर्फ किसानो से वसुली का माध्यम बन चुकी है।

विधायक ग्रेवाल ने सरकार से मांग की है कि फसल बीमा योजना मे सेटेलाईट सर्वे बंद किया जाए एवं फसल बीमा से वंचित किसानो को वास्तविक नुकसानी के आधार पर फसल बीमा प्रदान किया जाए।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!