सरदारपुर। पाटीदार समाज द्वारा सरदारपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थापित करने के लिए उपयुक्त स्थान की मांग को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार मुकेश बामनिया को ज्ञापन सौपा।
पाटीदार समाज द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि महान राष्ट्रपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की स्मृति को चिरस्थायी बनाने एवं नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा दिलाने के उद्देश्य से पाटीदार समाज तहसील मुख्यालय सरदारपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा स्थापना करना चाहते हैं। सरदारपुर में उपयुक्त सार्वजनिक स्थल डॉ भीमरावजी अम्बेडकर के बाए दिशा की खुली भूमि, पुराने न्यायालय भवन, बड़वेली फाटा, दादा दयालु मंदिर के सामने सर्किट हाउस रोड, भोपावर चोकडी अथवा चौराहा या उद्यान प्रदान करें।
इस दौरान सरदार पटेल युवा संगठन जिला महामंत्री विजय पाटिदार, जिला कोषाध्यक्ष नारायण पाटीदार, पाटीदार समाज जिला उपाध्यक्ष मदनलाल पाटीदार, शुभम पाटीदार फुलगांवड़ी, शुभम पाटीदार एहमद, एडव्होकेट मुकेश केवलजी, धीरज पाटीदार, आशीष पाटीदार, विजय पाटीदार दसई, धर्मेंद्र पाटीदार, संतोष पाटीदार, गोविंद पाटीदार, मुकेश पाटीदार, अभिषेक पाटीदार, रवि पाटीदार, अश्विन पाटीदार, सुखदेव पाटीदार, अंकित पाटीदार सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।