ब्रेकिंग

दत्तीगांव क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधाओं में मिली बड़ी सौगात, 30 बिस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हुआ लोकार्पण

राजगढ़। ग्राम दत्तीगांव में 6 बिस्तर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन उन्नयन एवं लोकार्पण कार्यक्रम केंद्रीय राज्यमंत्री सावित्रि ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। 5.73 करोड़ रुपये की लागत से बने सर्व सुविधा युक्त अस्पताल भवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दत्तीगांव को एक बड़ी सौगात के रूप में देखा जा रहा।

इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन से स्थानीय निवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और स्थानीय निवासियों के स्वास्थ्य और कल्याण में सुधार लाने के की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष धार सरदारसिंह मेडा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती कुसुमसिंह प्रेमसिंह दत्तीगांव, पूर्व मंडी अध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह दत्तीगांव, जनपद अध्यक्ष झांगुडी देवा सिंगारजी, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, राजेन्द्रसिंह राठौर सलवा, जनपद सदस्य सुरेश मसार, पूर्व विधायक मुक़ामसिंह, राजेन्द्र गर्ग, मुकेश केवल, बाबु चौधरी, डॉ. आशीष वैद्य,संजय बघेल, धर्मेंद्र मंडलोई, सुनील गामड़, पप्पू गामड़, भाजपा मण्डल अध्यक्षगण क्रमशः सोहन पटेल, आशीष जैन, विजय दीक्षित, नवीन बानिया, रवि पाठक, भगवान खंडेलवाल, शुभम दीक्षित, डॉ नंदन वैद्य सहित बड़ी संख्या में समाज मौजूद रहे।

इस अवसर पर डॉ. एमएल जैन व डॉ. हेमंत वैद्य का स्वास्थ्य सेवाओं में योगदान हेतु सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बलबहादुरसिंह राठौर ने किया तथा आभार निलेश सोनी ने व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!