सरदारपुर। पीला मौजेक वायरस एवं अत्यधिक वर्षा से सरदारपुर तहसील में नष्ट सोयाबीन एवं अन्य फसलो का सर्वे करने हेतु 10 सितंबर को विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरदारपुर, दसई, अमझेरा द्वारा ज्ञापन सौंपकर कृषि अधिकारी, हार्टिकल्चर विभाग के कर्मचारी, हल्का पटवारी, संबंधित ग्राम पंचायत के सचिव का संयुक्त दल बनाकर 3 दिवस मे सर्वे के आदेश जारी करने की मांग की गई थी। जिसमे पीला मौजेक वायरस एवं अत्यधिक वर्षा से नष्ट फसलो के ग्रामो की सुची भी सरदारपुर तहसीलदार को लिखित मे प्रदान की गई थी।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि सर्वे के आदेश जारी नही करने से कांग्रेस पार्टी सहित किसानो मे आक्रोश व्याप्त है और अब ब्लाक कांग्रेस कमेटी एवं किसानो द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल के नैतृत्व मे दिनांक 15 सितंबर को सरदारपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।