ब्रेकिंग

सरदारपुर – सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमो को लेकर भाजपा अमझेरा-दसाई मंडल की कार्यशाला हुई संपन्न

सरदारपुर। भारतीय जनता पार्टी अमझेरा-दसाई मंडल की कार्यशाला ग्राम बालोदा के हनुमान मंदिर परिसर मे सम्पन्न हुई। कार्यशाला की शुरुआत भाजपा के पितृ पुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवलित कर की गई।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता अनिल जेन बाबा, पूर्व विधायक वेलसीह भूरिया, रवि पाठक, भगवानदास खंडेलवाल, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित, सुनील गामड, जिला मंत्री एडवोकेट मुकेश केवलजी, जीतेन्द्र रघुवंशी, जनपद सदस्य धुलजी रेवाटिया, दिनेश पटेल, राम प्रसाद मावी आदि मंच पर उपस्थित थे। बैठक।में सुरेश पाटीदार दसाई के द्वारा संघ गीत लिया गया।

स्वागत भाषण अमझेरा दसाई मंडल अध्यक्ष विजय दीक्षित ने दिया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों को बूथ स्तर पर आयोजित करने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम का संचालन अभिजीत पंडित एवं आभार सुरेश पाटीदार ने व्यक्त किया गया। इस दौरान जनपद सदस्य प्रतिनिधि शुभम दीक्षित, गोपाल वैष्णव, मांगीलाल कुल्हारा, रवि मुकाती सहित अन्य मौजूद रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!