राजगढ़। ग्राम अमोदिया के युवाओं ने गांव में विभिन्न विकास कार्यो की मांग को लेकर सरपंच को ज्ञापन सौपा। अमोदिया के ऋषभ लछेटा और धीरज सोलंकी ने बताया कि गांव में अनेक वर्षों से कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। सड़के खुद हुई है स्ट्रीट लाइट सालों से बंद पड़ी है एवं नालियों का गंदा पानी रोड पर बह रहा है। जो डेंगू एवं मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों को न्योता दे रहा है।
गांव के मुख्य प्रवेश मार्ग जो गांव को राजगढ़ जैसे मुख्य शहर से जोड़ता है पर भी हद से ज्यादा गंदगी परस रही है। युवाओं ने बताया कि हम लगातार आम सुविधाओं के लिए परेशान हो रहे हैं। ग्राम पंचायत को इन समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए हमने ग्राम पंचायत को है कि अगर 15 दिन के अंदर हमें लिखित आश्वासन नहीं मिलता तो विरोध प्रदर्शन करेंगे।