सरदारपुर। देश प्रेमी मित्र मंडल सरदारपुर द्वारा गणेश महोत्सव अंतर्गत सरदारपुर में खेल परिसर मैदान पर भव्य भजन संध्या का आयोजन बालीपुर धाम के योगेश जी महाराज के सानिध्य में किया गया। जिसमे देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक गोकुल शर्मा द्वारा सांवरिया सेठ के सुमधुर भजनो की प्रस्तुती दी।
गायक गोकुल शर्मा का सरदारपुर तहसील पर पहला भजन संध्या का कार्यक्रम होने से भजनो पर युवा, महिला और अतिथि जमकर झुमे और देर रात्रि तक भजनो का आनंद लिया। नगर मे पहली बार भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमे सरदारपुर सहित धार, झाबुआ जिलो से भी बडी संख्या मे श्रद्धालु शामिल हुई। जिससे पांडाल भी छोटा पड गया और हजारो की संख्या मे भक्तो का सैलाब उमड़ा। साथ ही बबलु राजस्थानी, गायक शशांक तिवारी कुन्दनपुर, व गायिका हितांशी सौलंकी राजगढ ने भी अपने मनमोहक भजनो की प्रस्तुती दी।

भजन संध्या मे सांवरिया सेठ का भव्य दरबार लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान क्षैत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल का सरदारपुर नगर को सिविल अस्पताल, सीएम राईज स्कुल, माही नदी पर ब्रिज निर्माण सहित सम्पूर्ण विधानसभा क्षैत्र मे विकास कार्यो के लिए एवं क्षैत्र के वरिष्ठ सेवानिवृत्त चिकित्सक डॉ. एमएल जैन का नागरिक अभिनंदन करते हुए साफा बांधकर एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत का अमला सक्रिय रहा और आयोजन की व्यवस्थाओ मे सहयोग प्रदान किया।