ब्रेकिंग

दसाई – पावागढ़ से पैदल यात्रा कर अखंड ज्योत लेकर आएं भक्तों का किया स्वागत

दसाई। जय मातादी पैदल ज्योत यात्रा संघ कड़ोदकला के सदस्य राजू बघेल, जीवन पाटीदार, मुकेश पाटीदार,राजेश पाटीदार , नारायण मुकाती,अनिल शर्मा, मनोहर लाल पाटीदार के द्वारा अखंड ज्योत व यात्री का स्वागत इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर किया। इस दौरान अखंड ज्योति यात्रा संघ के पं. विपिन व्यास ने बताया कि हमारे कुल 53 सदस्यों गुजरात के पावागढ़ से पैदल यात्रा कर अखंड ज्योत लेकर आए हैं।

‎यह यात्रा का 17 वां वर्ष है। 12 सितंबर से गुजरात के पावागढ़ से यात्रा शुरू हुई थी जो की प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर चलने के बाद 20 सितंबर को दसई पहुंचे। वहीं रात्रि विश्राम नरसिंह देवला में किया, तो 20 सितंबर रात्रि को आज रात्रि को कड़ोदकला पहुंचेगे। इस दौरान प्रतिदिन भजन व महाआरती का आयोजन किया जा रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!