सरदारपुर। ग्राम रामखेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र अमरेला विकासखंड सरदारपुर के अंतर्गत मांस सर्विलांस कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें संपूर्ण जन समुदाय की मलेरिया जांच आवश्यक तथा मलेरिया जांच की गई साथ ही तथा वर्तमान में वर्षा ऋतु प्रारंभ है। इस दौरान मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जन- जागरूकता लाने के लिए जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र जैन तथा जिला मलेरिया सलाहकार रेवचंद्र कटारा, मुख्यखंड चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार मोहरानी के नेतृत्व में वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। जिसमें इन बीमारियों के बचाव,उपचार, निदान के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीणों व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, पंच लोग तथा ग्रामीण लोग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम जिसमें, सेक्टर सुपरवाइजर सीताराम ठाकुर, सीएचओ मधुबाला कोरवेज, एएनएम सागर अहोरी , आशा सुपरवाइजर तेजा, आशा कार्यकर्ता ममता ओसारी, माया मदारिया, आशा प्रजापत, रीना ओसारी, सुनीता परमार, जितेंद्र चौधरी मिलेरीया निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहें।