राजगढ़ – वाणिज्य विभागाध्यक्ष आरके जैन पहुंचे वैष्णव कॉलेज इंदौर, हुआ स्वागत

राजगढ़। श्री वैष्णव कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड कॉमर्स इंदौर में प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार जैन चेयरमैन वाणिज्य अध्ययन मंडल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री राजेंद्र सुरी शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर- राजगढ़ ने दौरा किया।

यहाँ सभी प्राध्यापकों से विषय पर गहन चर्चा की एवं शोध के क्षेत्र में निरंतर कार्य करते रहने और आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा प्रदान की। वहीं शैक्षिक क्षेत्र में सिलेबस इत्यादि में क्या अपेक्षित संशोधन हो सकते हैं इस पर भी सुझाव आमंत्रित किये।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी एवं सह प्राध्यापक डॉ मनीष दुबे द्वारा महाविद्यालय की ओर से उन्हें विशेष पुस्तक भेंट की एवं डॉ परितोष अवस्थी द्वारा उन्हें महाविद्यालय के आगमन पर स्वागत करते हुए महाविद्यालय की विभिन्न जानकारियां से अवगत कराया l

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]
error: Content is protected !!