ब्रेकिंग

धार में आदिवासी परिवार की बैठक हुई संपन्न, समाज की तीन विंग की कार्यकारिणी की गई घोषित

धार। धार शहर की निजी होटल।में आदिवासी परिवार की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें भीलप्रदेश की राष्ट्रिय व प्रदेश कार्यकारणी के आव्हान पर आदिवासी परिवार की विंग भीलप्रदेश विधार्थी मोर्चा, भीलप्रदेश युवा मोर्चा, भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा की उक्त बैठक में आदिवासी परिवार की सर्वोच्च सामाजिक तींनो विंगो की धार जिला कार्यकारणी घोषित की गई। साथ ही समाज ने भीलप्रदेश की विचारधारा को सम्पुर्ण धार जिले मे गांव गांव तक पहुचाने का संकल्प लिया।

इस दौरान महेश निनामा, राहुल बारिया, प्रथ्वीराज चौहान, नितेश मेडा जगदीश डावर, मिथुन सिंगारे, लक्ष्मण गिरवाल सहित कई युवाओं को जिला कार्यकारणी मो शामिल किया गया।


इस दौरान प्रदेश संहयोजक धर्मेन्द्र डामोर, दिनेश माल साथ ही धार से पूर्व आर्मी रिटायर गुमानसिंग डावर, महैश काका, राजेन्द्र गामड, विक्रम सोलंकी, जितु मुनिया, गणेश औसारी, जितेन्द्र कतिजा, ललित मकवाना, राकेश भील, जीवन ठाकुर, बाला मोरी, काना कटारा, शम्भु भुरिया हरीओम बघेल, देवा भाबर सहित बडी संख्या कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!