सरदारपुर। पुलिस ने प्रेमजाल में फंसाकर अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में फरार मुख्य आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम को धार एसपी मयंक अवस्थी के निर्देश पर व एएसपी पारुल बेलापुरकर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिह परिहार के मार्गदर्शन में सफलता मिली हैं।
सरदारपुर थाना प्रभारी रोहित कछावा ने बताया कि दिनांक 25 जुलाई को महु निवासी एक व्यक्ति को प्रेमजाल में फंसाकर युवती व उसके साथियों ने उसका अपहरण कर मारपीट करते हुए 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। फरियादी ने डायल 100 को सूचना दी थी। जिस पर पुलिस ने फरियादी को ग्राम फुलगावड़ी के समीप से सुरक्षित मुक्त करवाते हुए 4 आरोपियो को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था। मामले में फरार मुख्य आरोपी ज्योति पिता नेमीचंद अचाले उर्फ देवास वाली निवासी ग्राम किशनगढ़ थाना उदयनगर जिला देवास को पुलिस टीम ने माँगोद फाटे से गिरफ्तार किया हैं। मामले में फरार अन्य आरोपियो की तलाश जारी हैं।
कार्रवाई में सरदारपुर थाने के उपनिरीक्षक नवलसिंह बघेल, प्रधान आरक्षक आमीर अंसारी व गज्जूलाल वसुनियां, महिला प्रधान आरक्षक नलिनी, आरक्षक प्रताप डोडिया, मनोज मुजाल्दे, विजेंद्र डामोर, महिला आरक्षक रिंकू रावत व प्रीति जैन की भूमिका रही हैं।


















