दसई। जिला कांग्रेस स्वतंत्र जोशी के निर्देशानुसार कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दसई की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा की गई बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुटता से कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने पर एक मत से निर्णय लिया। बैठक के पश्चात मंत्री कैलाश विजयवर्गी के द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कैलाश विजयवर्गी का पुतला दहन भी किया गया तथा जमकर नारेबाजी भी की गई।
इस अवसर पर दसई ब्लॉक के प्रभारी आशीष भाकर ब्लॉक अध्यक्ष बालमुकुंद पाटीदार, वरिष्ठ नेता बद्रीलाल पाटीदार, कानवन सप्रभारी रामकरण पटेल, दसई ग्राम पंचायत सरपंच कन्हैयालाल परमार, उपसरपंच हितेश पाटीदार, मंडलम अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पवन भूत, अनिल कानाभोपा, डॉ अमृत पाटीदार, रवि पाटीदार, श्रीकांत पटेल गोविंद रिंगनोदिया, दिनेश पाठक शांतिलाल, पप्पू पटेल, कृष्णपाल, राजेश वालाशिवा, सोहन भग्गा, राधेश्याम, संजय पाटीदार, युवा नेता मनोज धन्ना, शेलू, शंकर, रमेश रामचंद्र, भागीरथ पामणा, सुभाष लिंबाजी, भरत होटल, मन्ना दरबार बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। बेठक का संचालन रामकरण पटेल ने किया व आभार बद्रीलाल पाटीदार ने व्यक्त किया।