सरदारपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगर परिषद की फोटोयुक्त मतदाता सूची का एक जनवरी 2025 की स्थिति में वार्षिक पुनरीक्षण अन्तर्गत बुधवार को एसडीएम कार्यालय पर सलोनी अग्रवाल की अध्यक्षता बैठक संपन्न हुई। बैठक में नगर परिषद सरदारपुर एवं राजगढ के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार मुकेश बामनिया, नगर परिषद सरदारपुर सीएमओ यशवंत शुक्ला एवं राजगढ सीएमओ ज्योति सुनारिया उपस्थित थीं।
मास्टर ट्रेनर संजय दिक्षीत एवं तनवीर हसन कुरैशी द्वारा निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के संबंध में अवगत करवाया गया। राजनैतिक दलो से प्रतिनिधि के रूप में शैलेन्द्र चौहान उपाध्यक्ष नगर परिषद सरदारपुर, संजय जासवाल विधायक प्रतिनिधि, अखिलेश यादव पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सरदारपुर, धर्मेन्द्र मण्डलोई, विष्णु चौधरी, पिन्टु मंण्डलोई, पंकज बारोड, नितीन जैन, रमेश राजपुत, भारत सिंगार पार्षद सहित शम्भुलाल परवार पार्षद प्रतिनिधि एवं सरदारपुर, राजगढ के कर्मचारी उपस्थित थे।