सरदारपुर – मॉडल स्कूल में सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को दी रोगों की जानकारी

सरदारपुर। सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत शनिवार को शासकीय मॉडल स्कूल सरदारपुर में एचआईवी एड्स/यौन रोग, टीबी आदि के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

सिविल अस्पताल सरदारपुर के आई सी टी सी काउंसलर पप्पू डोडवे और एसटीएस सुरेश जर्मन ने विद्यार्थियों को एचआईवी होने के कारण व उससे बचने के उपाय, सामाजिक भेद भाव, एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 और हेल्प लाइन नंबरn1097 आदि की विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों के साथ प्राचार्य कामेश सतपुड़ा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!