सरदारपुर – धुलेट में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सरदारपुर। राष्ट्रीय पोषण माह एवं अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह का आयोजन महिला बाल विकास विभाग की परियोजना 2 सरदारपुर के सेक्टर धुलेट मे राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत अंतराष्ट्रीय बालिका सप्ताह एवं बाल चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोषण इंस्टॉल लगाए एवं पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई। मोटे अनाज से बने व्यंजन पौष्टिक व्यंजन एवं पूरक पोषण आहार द्वारा विभिन्न पोषण सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई।

किशोरी बालिकाओं द्वारा थीम आवाजे और अभिव्यक्तिया, लड़कियों के परिवर्तनकारी के रूप मे गतिविधियों का आयोजन किया गया एवं पोस्टर- निर्माण, नारा लेखन, लघु वीडियो, रंगोली, मेहंदी, प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें बालिकाओं ने अपनी आकांक्षाए प्रदर्शित की,जिन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र विभाग की ओर से प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रदाय किये गए। इस कार्यक्रम मे उपस्थित हुए संचनालाय महिला बाल विकास के सहायक संचालक आनंद शिवहरे व जिला कार्यकर्म अधिकारी सुभाष जैन द्वारा पोषण प्रदर्शिनी का अवलोकन किया गया एवं पोषण अभियान के तहत 16 अक्टूबर राष्ट्रीय पोषण माह के समाप्त के अवसर पर थीम मोटापा नियंत्रण एवं जंक फ़ूड जागरूकता के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई।

परियोजना अधिकारी कमलसिंग निगवाल ने पोषण के महत्व के बारे समझाया इस कार्यक्रम मे ग्राम के सरपंच, पंच व गर्भवती माता और धात्री माता व किशोरी बालिकाएं, पर्यवेक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे। वहीं विभागीय योजनाओं के प्रचार प्रसार के धुलेट से दत्तिगाव, करनावद, सेमलिया, छडावद,पिपरणी, मोहनखेड़ा से राजगढ़ वाहन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!