सरदारपुर – अमझेरा में वैन चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, जंगल मे छुपा दी थी चोरी की वैन

सरदारपुर। अमझेरा में बीते दिनों एक लाख रुपये कीमत की वैन चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उससे वैन जप्त की है।

अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना ने बताया कि दिनांक 18-19 अक्टूबर की दरमियान रात फरियादी अशरफ पिता मुन्नू खान की मारुति ओमिनी वेन क्रमांक एमपी 09 वी 9591 को कोई अज्ञात बदमाश सरकारी अस्पतला परिसर से चुराकर ले गया था।

मामले में धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारूल बेलापुरकर व विजय डावर के निर्देश पर तथा एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को सफलता मिली है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी कचरू पिता स्वर्गीय गोपाल परमार निवासी तेजाजी मंदिर के पास अमझेरा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसने वैन चुराना कबूल करते हुए वेन को भेरूघाट के जंगल मे छुपाना बताया। जिंस पर आरोपी से चोरी की गई एक लाख रुपये कीमत की वैन जप्त की गई है।

आरोपी की गिरफ्तारी के अमझेरा थाने के उप निरीक्षक दिलीप खांडे, सहायक उपनिरीक्षक भूरसिह बघेल व कमलेश्वर तिवारी, प्रधान आरक्षक नन्द किशोर मारू, शोभाराम कन्नौज, आरक्षक राजेंद्र पँवार, राहुल चौहान, प्रवीण गौर व करण कौशल का भूमिका रही है।

Facebook
Twitter
WhatsApp
[the_ad id="80502"]

लेटेस्ट न्यूज़

[the_ad id="80502"]

Related Post

error: Content is protected !!