राजगढ़। नगर की न्यू टैलेंट पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र युवराज सिंह राठौर जो जिले के इकलौते हॉकी खिलाड़ी है, उन्होंने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर नगर , विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन कर दिया है।
युवराज ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त किया था। जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में भाग लिया। युवराज की इस उपल्ब्धि से न्यू टैलेंट स्कूल के प्राचार्य विजय सिंह तोमर एवं गणेश पाटीदार ने युवराज एवं अभिभावक को बधाई दी।
सभी शिक्षकों एवं इनके PTI युवराज सिंह भाटी एवं रौनक मादड़ ने भी बधाई दी। छात्र इसी तरह अपनी काबिलियत से आने वाले टूर्नामनेट में अच्छा प्रदर्शन करे यही शुभकामना विद्यालय परिवार ने छात्र को दी है।


















