सरदारपुर – माही पंचकोशी पदयात्रा अंतर्गत धार्मिक स्थलो के विकास हेतु बैठक सम्पन्न, विधायक ग्रेवाल, सरपंचगण एवं ग्रामीण रहें मौजूद

सरदारपुर। क्षैत्र की प्रसिध्द माही पंचकोशी पदयात्रा अंतर्गत विश्राम स्थलो एवं धार्मिक स्थलो के विकास की कार्ययोजना तैयार करने हेतु विधायक प्रताप ग्रेवाल की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सरदारपुर के सभाकक्ष मे बैठक आयोजित की गई।

विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा माही पंचकोशी पदयात्रा अंतर्गत विश्राम स्थलो एवं धार्मिक स्थलो के विकास हेतु निरतंर शासन स्तर पर पत्राचार कर प्रयास किया जा रहा है, विधायक प्रताप ग्रेवाल के पत्रो पर शासन स्तर से प्रशासकीय कार्यवाही हुई और जनपद पंचायत सरदारपुर के अधिकारियो को कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माही उद्गम स्थल मिण्डा, प्राचीन तीर्थ स्थल नरसिंह देवला, झिर्णेश्वर धाम, गौशाला लाबरिया, माही माता मंदिर बोला पर पदयात्रियो की सुविधा हेतु स्नान कुण्ड निर्माण, सीमेन्ट कांक्रिट चौक निर्माण, सामुदायिक हॉल निर्माण, महिला श्रृध्दालुओ हेतु चेंजिंग रूम एवं शौचालय निर्माण की आवश्यकता है बैठक मे जनपद सीईओ जोशुआ पीटर, सहायक यंत्री आकांक्षा जैन ने शीघ्र ही कार्य योजना तैयार करने की बात कही।

बैठक मे सुरेन्द्रसिंह पटेल मिण्डा, मिण्डा सरपंच मयाराम मेडा, नरसिंह देवला सरपंच छगन मकवाना, पटलावदिया सरपंच जितेन्द्र सिंगार, बोला सरपंच धुलिराम भाबर, लाबरिया सरपंच प्रतिनिधी रमेश औसारी, राजकुमार सिंगार, चुन्नीलाल मारू सहित उपयंत्री एवं सचिवगण आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!