ब्रेकिंग

दसई – 8 दिन पहले हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार, एक लाख से अधिक नगद, 55 किलो प्याज के कण व कार की जप्त

नरेंद्र पँवार @ दसई। पुलिस ने ग्राम दसई में 8 दिन पहले एक दुकान में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियो को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने आरोपियो से एक लाख दस हजार रुपये नगद सहित 3 लाख रुपये से अधिक का चोरी का सामना बरामद किया तथा घटना में प्रयुक्त एक कार भी जप्त की हैं।

दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा ने बताया कि दसई के नया बाजार निवासी राजेश पिता सागरमल मंडलेचा की दसई के इमली घेरिया क्षेत्र स्थित दुकान से 9 नवंबर की रात्रि में अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर प्याज के कण की 11 पेटी चुराकर ले गए थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था।

मामले में धार एसपी मयंक अवस्थी, एएसपी पारुल बेलापुरकर व विजय डावर के निर्देश पर तथा सरदारपुर एसडीओपी विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में व अमझेरा थाना प्रभारी राजू मकवाना के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश हेतु टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटना स्थल से एक लोहे की टामी व तीन साड़ियों के टुकड़े जप्त कर बदमाशो की तलाश शुरू करते हुए सायबर टीम की मदद ली गई। आरोपी अनिल पिता कैलाश चौहान, यादव कुमार पिता आशाराम प्रजापत, जितेंद्र पिता वरदीचंद मालवीय तीनो निवासी ग्राम खिलेड़ी व भेरूलाल पिता रामलाल गामड़ निवासी ग्राम बामन्दा खुर्द को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियो से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके द्वारा रैकी करने के पश्चात बलेनो कार से ग्राम दसई आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया तथा चोरी के प्याज के 1 लाख 10 हजार रुपये के कण बेच दिए गए। पुलिस टीम आरोपियो से बेचे गए प्याज के कण के 1 लाख दस हजार रुपये व शेष प्याज के कण 55 किलो कीमत करीब 3 लाख 2 हजार 500 रूपये के जप्त करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यूएम 4588 कीमत करीब 5 लाख रुपये की जप्त की है। वही घटना में शामिल आरोपी करण पिता राजेश निवासी ग्राम टीमरीपाड़ा थाना राजगढ़ फरार है। जिसकी तलाश की जा रही हैं।

आरोपियो की गिरफ्तारी में दसई चौकी प्रभारी जगदीशचंद्र निनामा की टीम के प्रधान आरक्षक मन्नुसिह भूरिया व भारतसिंह बामनिया, राउफ खान, आरक्षक मेहरबान सिंह, रमेश, महिला आरक्षक मंजू देवदा, सायबर सेल के आरक्षक प्रशांत, सैनिक भेरूलाल पाटीदार व महेश सीरवी का योगदान रहा है।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!