सरदारपुर। जनपद पंचायत सरदारपुर के सभाकक्ष में निर्माण समिति की बैठक संपन्न हुई। आरईएस विभाग के कार्यों को लेकर समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने नाराजगी जताई। आरईएस एसडीओ ने एक सप्ताह में कार्यों का निरीक्षण कराने की बात कही। वही बैठक में अनुपस्थित विभाग प्रमुखों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर उन्हें नोटिस जारी करने पर सहमति बनी।
मंगलवार को जनपद पंचायत सरदारपुर के सभाकक्ष में निर्माण समिति अध्यक्ष नेहा शुभम दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में अध्यक्ष एवं सदस्यों ने आरईएस एवं जनपद के अधूरे निर्माण कार्यों पर नाराजगी जाहिर की। बैठक में सदस्यों ने कहा अधिकांश ग्राम पंचायत में पूर्ण हो चुके कार्यों की भी लंबे समय से सीसी जारी नहीं की जा रही हे। जिससे पोर्टल पर आज भी कार्य अधूरे दिखाई दे रहे हे। साथ ही कई समस्याओं को बैठक में रखा गया।
अध्यक्ष नेहा शुभम दीक्षित ने आरईएस विभाग के कार्यों को लेकर विभाग के एसडीओ राजकुमार चौहान से चर्चा की। एसडीओ चौहान ने कहा कि वर्तमान में उपसंभाग सरदारपुर में 120 कार्य स्वीकृत हैं जिसमें से 28 पूर्ण हो चुके हे। वहीं 74 कार्य प्रगतिरत हे तथा 18 कार्य अप्रारंभ है। सदस्यों के सभी कार्यों के अवलोकन की बात पर एसडीओ राजकुमार चौहान ने कहा कि 7 दिन याने एक सप्ताह में कार्यों के अवलोकन करवाया जाएगा।
अध्यक्ष एवं सदस्यों ने गाम पंचायतों में लंबे समय से निर्मित हो चुके कार्यों की सीसी जारी नहीं होने से क्षेत्र में विकास के कार्यों की गति धीमी होने से नाराजगी जताई। जिसको लेकर जनपद की सहायक यंत्री समीक्षा जैन ने कहा कि कुछ तकनीकी समस्याओं के चलते ऐसे कार्यों की सीसी जारी नहीं हो पाई हे। सीसी जल्द जारी करवाई जाएगी।
बैठक ने जनपद पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह राठौर, जनपद सदस्य राजू पटेल, सुरेश मसार, जनपद सदस्य प्रतिनिधि बाबूलाल चौधरी, मन्नालाल खराड़ी आदि उपस्थित थे।


















