सरदारपुर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर सरदारपुर में एक सेमिनार आयोजित हुआ। सेमिनार में प्रथम जिला जज हेमंत यादव, तृतीय जिला जज अब्दुल्लाह अहमद, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रूही एजाज मेव उपस्थित रहे।
सेमिनार को प्रथम जिला जज हेमंत यादव ने संबोधित करते हुए बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों को किस प्रकार से कानूनी मदद दी जा सकती है तथा उन्हें मदद की क्यों आवश्यकता होती है। शासकीय व निजी क्षेत्र में उन्हें आरक्षण प्रदान किया गया है, इस पर विस्तृत प्रकाश डाला। वही रूही एजाज मेव ने ने बताया कि दिव्यांगो को कानूनी रूप से कानून के द्वारा किस प्रकार से अधिकार दिए कानून के द्वारा संरक्षित किया गया है।
इस अवसर पर अभिभाषक संघ अध्यक्ष कमल किशोर वैष्णव ने भी प्रकाश डाला। सेमिनार में अभिभाषक संघ उपाध्यक्ष रामलाल पाटील, सहायक सचिव ईश्वरलाल पाटीदार, भूपेंद्र जोशी, अमित तिवारी, विकास वैष्णव, अनिल यादव, अंकित कच्छावा, दिलीप वसुनिया, अनिल भूरिया, हरिराम मुनिया, केसी टांक सहित अन्य अभिभाषक उपस्थित रहे।


















