सरदारपुर। ग्राम पंचायत बसलई मे विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से रूणी से बीडपाडा तक डामर सडक की अनुपूरक बजट 2025-26 मे स्वीकृती मिली है। 4.20 किलोमीटर की इस सडक का लोक निर्माण विभाग द्वारा 525 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा।
रूणी से बीडपाडा तक डामरीकरण सडक की स्वीकृती के लिए विधायक प्रताप ग्रेवाल निरंतर प्रयासरत थे। जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री, लोक निर्माण विभाग मंत्री, प्रमुख सचिव को कई मर्तबा पत्र लिखकर सडक निर्माण की स्वीकृती की मांग की थी।
वर्ष 2025-26 के अनुपूरक बजट मे स्वीकृती मिलने पर ग्राम रूणी एवं बीडपाडा के ग्रामीणो मे हर्ष व्याप्त है। सडक निर्माण की स्वीकृती पर ग्राम रूणी के कैलाश कटारा, भागीरथ ताड, रमेश सिंगार, नन्दराम दायमा, भुवान खराडी एवं ग्राम बीडपाडा के सीताराम मेडा, जितेन्द्र मेडा, ग्राम काचरोटिया के सरदार चारेल, जगदीश चारेल, कमल चारेल आदि ने विधायक प्रताप ग्रेवाल का आभार व्यक्त किया। उक्त जानकारी विधायक कार्यालय से विष्णु चौधरी द्वारा दी गई।


















