सरदारपुर। जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओ का जायजा लिया। कमियां दिखाई देने पर सीबीएमओ डा शीला मुजाल्दा को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। नगरवासियों ने जिला अधिकारी को हॉस्पिटल में हो रही अव्यवस्था से अवगत करवाया, अधिकारी ने समाधान कराने की बात कही।
प्रभारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकुंद बर्मन सिविल हॉस्पिटल सरदारपुर पहुंचे जहां उन्होंने एनआरसी, प्रसूति वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, दंत चिकित्सा कक्ष आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कमी दिखाई देने पर सीबीएमओ डा शीला मुजाल्दा को सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान डा अरूण मोहरानी, डा अनिल पाटीदार सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।
वही नगरवासियों को जिला अधिकारी के आने की जानकारी मिलते ही नगरवासी हॉस्पिटल पहुंचे और अधिकारी से चर्चा कर समस्याओं से अवगत करवाया। हॉस्पिटल में खासकर रात्रि के समय विद्युत प्रवाह बंद होने से मरीजों को अंधेरे में रहना पड़ता हैं साथ ही डाक्टरो का आपस में तालमेल नहीं होने से कुछ डाक्टर समय पर मिलते हैं तो कुछ डाक्टर अनुपस्थित रहते हैं, ड्रेसर नहीं होने से मरीजों को परेशानी उठाना पड़ती है। एक्सरा मशीन भी आए दिन बंद रहने से गंभीर घायल मरीजों के परिजनों को अधिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। कुछ डाक्टरों के हॉस्पिटल समय के दौरान भी निजी क्लिनीक संचालित रहते हैं जिससे आरकेएस समिति को नुक़सान उठाना पड़ रहा है साथ ही ओपीडी की संख्या में कमी आ रही है।

सरदारपुर सिविल हॉस्पिटल के नाम से स्वीकृत हब लेब को अमझेरा से सरदारपुर शिफ्ट करने के संबंध में तत्कालीन जिला अधिकारी एवं सीबीएमओ के निर्देश के बावजूद हब लेब वर्तमान समय तक सरदारपुर में शिफ्ट नहीं होने से मरीजों को उपचार कराने में परेशानी उठाना पड़ रही है। इस दौरान वरिष्ठ नेता राजेंद्र गर्ग, दिनेश मिंडा, दिपेश गर्ग, कोशिश व्यास, घनश्याम यादव, शंकर मारूं सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।


















